देहरादून में आये दिन लगातार सांप मिलने की खबरें अब आम हो गयी हैं देहरादून के सहस्त्रधारा रोड़ पे स्थित राजेश्वरी कॉलोनी निवासी एमआर चुतर्वेदी के घर एक रसैल वाइपर घुस गया। इसे देखते ही हड़कंप मच गया सभी लोग घर के बाहर निकल गए उसके बाद उन्होंने 108 को इस बात जी जानकारी दी
तुरंत ही फॉरेस्ट टीम उनके घर पर पहुंची और सांप पकड़ने की कोशिश शुरू की बड़ी मसकद के बाद सांप को पकड़ा जा सका फ़ॉरेस्ट टीम के मुताबित ये सांप रसैल वाइपर है इसका जहर कोबरा से भी खरनाक होता है यह सांप पहले भी फ़ॉरेस्ट टीम ने पकड़ा है
ये भी पढ़ें- तिलवाड़ा में अनियंत्रित मेक्स ने 3 यात्रियों को कुचला 2 की मौत..1 घायल
फ़ॉरेस्ट टीम के मुताबित सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है उनके मुताबित जब कोई ऐसी खबर देता है तो उन्हें भी खुसी होती है क्योंकि किसी जानवर का जीवन सुरक्षित हो जाता है उनके मुताबित वो देहरादून में पिछले 2 महीने में 13 कोबरा और 3 रसैल वाइपर सांप पकड चुके हैं. ')}



