देहरादून में एक बार फिर साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ा डाका डाला है, खबर के अनुसार देहरादून रिंग रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम कार्डों में क्लोनिंग कर कई खातों से करीब 4 लाख रूपये उड़ाए गए हैं।
खबर की माने तो कुछ दिन में और भी मामले सामने आ सकते हैं सूचना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मचा हुआ है, इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं बताया जा रहा है कि दो युवकों ने आठ दिसंबर की रात से नौ दिसंबर की सुबह तक स्किमर लगाकर एटीएम का डाटा चुराया है।
पैंसे हरिद्वार के दो एटीएम से गए हैं। पुलिस की एक टीम हरिद्वार में एटीएम की फुटेज खंगालने में जुटी है। शुक्रवार को खातों से रकम निकलने की शिकायत लेकर कई पीडित नेहरू कालोनी थाने पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ। पुलिस सक्रिय हुई तो शनिवार को इंडियन ओवरसीज बैंक नत्थनपुर के प्रबंधक नरेंद्र राणा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 379, 420 और 66 आईटी एक्ट के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
नेहरू कालोनी इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि अब तक दस लोगों के खातों से तीन लाख 85 हजार निकालने की बात सामने आई है। यह भी पता चला है कि इन खातों से हरिद्वार में पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक के एटीएम से यह रकम निकाली गई है। उम्मीद है कि पिछली बार की तरह ही उत्तराखंड पुलिस इस बार भी जल्द से जल्द साइबर क्रिमिनल्स को पकड़ लेगी।