देहरादून-मसूरी मोटर मार्ग पर शिव मंदिर के पास के यात्री बस अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई, जिसमे सवार 24 लोगों में से 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायलों में 4 महिलाऐं और दो पुरुष सामिल हैं बताया जा रहा है कि बस संख्या यूके 08 पीए 0861 मध्यप्रदेश, गुजरात और दिल्ली से आये पर्यटकों को मसूरी घूमाकर देहरादून जा रही थी।
इसी दौरान बस मंदिर के समीप मेगी पॉइंट के पास अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई। बस पलटने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को बस से निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद बस ड्राईवर मौके से फरार हो गया। बाकी यात्री सुरिक्षित बताये जा रहे हैं सभी घायलों को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है, स्थानीय लोगों ने 108 को फ़ोन कर दुर्घटना की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यु कर घायलों को अस्पताल पहुँचाया। ')}