देहरादून में मंगलवार को बारिस और तूफ़ान से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी कुछ दिनों से देहरादून वासी भारी गर्मी से परेसान थे सिटी का तापमान 36 डिग्री के आसपास रहता है बारिस की वजह से तापमान में 3 से 4 डिग्री का फर्क पड जायेगा मौसम विभाग की जानकारी के हिसाब से बुधवार सुबह के समय आसमान में बादल छाये रहेंगे
देहरादून के कुछ इलाकों में बारिस नहीं हो पाई लेकिन जादातर इलाकों में बारिस हो जाने से आसपास का मौसम सुहावना हो गया है पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिस हो रही है मंगलवार को रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी में दिनभर बारिस होती रही ')}