बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और दुनिया में करोड़ों के दिलों में बसने वाली सनी लियोन आजकल उत्तराखंड की वादियों का आनंद ले रही हैं शनिवार को सनी लियॉन सबसे पहले हरिद्वार गंगा के घाट पर पहुंची थी और अपने ट्विटर पे विडियो शेयर करते वक्त भावुक हो गयी थी उन्होंने बताया कि अपने माता की अस्थियां उन्होंने इसी घाट पर प्रवाहित की थी
सनी उसके बाद एमटीवी स्पिलट्जविला सीजन-10 की शूटिंग के लिए अल्मोड़ा जिले के कुमेरिया गांव आई सनी लियोन ने तीसरे दिन भी शूटिंग की। सोमवार को कोसी किनारे व कॉर्बेट से सटे जंगलों के किनारे फिल्म की शूटिंग हुई शूट के दौरान उन्होंने फोटोशूट किया जिसके बाद उन्होंने एक ख़ूबसूरत सी फोटो शेयर की और लिखा Hanging out in the middle of the jungle!! :)) what an amazing place to shoot !!! हालाँकि उन्होंने उत्तराखंड का जिक्र नहीं किया लेकिन उन्हें उत्तराखंड की वादियाँ खूब भा रही हैं
Hanging out in the middle of the jungle!! :)) what an amazing place to shoot !!! pic.twitter.com/rucFFL74i8
— Sunny Leone (@SunnyLeone) June 5, 2017
हरिद्वार में जब सनी लियॉन भावुक हो गयी देखिये ये विडियो
Haridwar-where I scattered my parents ashes.I know why Ive been having dreams about them.signaling me we were going2meet again in the Ganga pic.twitter.com/WMKBsHLoKU
— Sunny Leone (@SunnyLeone) June 3, 2017
')}