पिथोरागढ़: बांसबगढ़ मोटर मार्ग में हुपुली के पास मंगलवार को रोडवेज की एक बस दुर्घटना से बाल बाल बच गयी घटना सुबह करीब 7 बजे की है जब बारिश के कारण सड़क पर मालवा आ गया था तभी ड्राईवर ने हिम्मत दिखाकर बस को निकालना चाहा लेकिन तभी गाडी के पिछले टायर सड़क से बाहर निकल गए और बस खाई की और लटक गयी जबकि ड्राईवर ने एमरजेंसी ब्रैक लगाकर गाडी को रोका
जिसके बाद बस मैं बैठे कुल 10 यात्रियों की साँसे अटक गयी थी चालक ने सभी यात्रियों को नीचे उत्तरने को कहा जिसके बाद यात्रियों ने एक एक कर नीचे उत्तरकर राहत की सांस ली आपको बता दें की बस बांसबगढ़ से दिल्ली जा रही थी घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद बस को बाहर निकला इस बीच मार्ग 10 घंटे तक मार्ग पूरी तरह बाधित रहा
क्षेत्र में हो रही लगातार बारिस समस्या का कारण बना हुआ है लगातार पिछले कई दिनों से बारिस हो रही है जिस से चट्टानों के खिसकने का डर बना हुआ है हालाँकि यात्रा मार्ग पे अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 1-2 दिनों तक भारी बारिस और तूफ़ान का अनुमान व्यक्त किया है. ')}