श्री गुरु गोविंद सिंह के जयघोष के साथ सिखों के पवित्र स्थल श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के कपाट धार्मिक रीतिरिवाज के साथ सुबह करीब नौ बजे खोल दिए गए। इस दौरान करीब तीन हजार से अधिक भक्त मौजूद रहे.
श्री हेमकुण्ड साहिब उत्तराखंड के जिला चमोली में तकरीबन 15,000 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां पहुंचने के लिए बद्रीनाथ धाम से बीस किलोमीटर पहले गोविन्दघाट कस्बे से पैदल यात्रा करनी पड़ती है। बुधवार को गोविन्दघाट से सिख तीर्थयात्रियों का जत्था सुबह घांघरिया के लिए रवाना हुआ, जो हेमकुंड से छह किलोमीटर पहले है।
यात्रियों का जत्था कल शाम घांघरिया पहुंच गया था। घांघरिया से हेमकुंड की दूरी तय करना काफी कठिन है, इसके लिए ऊंची चोटी पर चढ़ना पड़ता है करीब तीन हजार यात्रि सुबह पांच बजे हेमकुंड के लिए रवाना हुए यहाँ पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर पर स्नान किया। यहाँ सिखों का इतनी ऊंचाई पर सबसे बड़ा गुरुद्वारा और लक्ष्मण लोकपाल मंदिर भी है।स्नान के बाद गुरुद्वारा के साथ ही लक्ष्मण लोकपाल मंदिर के कपाट खोल दिए गए। अब करीब छह माह तक इन स्थलों पर गुरु की अरदास के साथ ही लक्ष्मण की पूजा होगी। ')}