बहुत ही संघर्षशील और पूर्व विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत जी का स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण उनका इलाज मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव में काफी समय से चल रहा है। सोमवार को गुप्तकाशी में छेत्रिय लोगों द्वारा व जन प्रतिनिधियों द्वारा हवन कर के भगवान् केदारनाथ से और काशी विश्वनाथ से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।
वहीं बुधवार को गुप्तकाशी अगस्त्यमुनि मे हवन किया गया ओर लोगों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है कहते हैं कि दुवाओं मे बहुत ताकत होती है शैलारानी काफी समय से बीमार चल रही हैं ट्यूमर के ऑपरेशन होने के बाद उनकी स्थिति जादा नाजुक बनी हुई है उनके स्वास्थ्य जल्दी ठीक हो जाऐ सभी लोग यज्ञ ओर हवन कर शैलारानी जी के लिऐ कामना कर रहे हैं हमे उम्मीद है जल्द ही वो स्वस्थ होकर वापिस लौटेंगी। ')}