भावना बर्थवाल का जन्म 12 जुलाई को जम्बू में हुआ पिता (सूबेदार मेजर देशबंधु बर्थवाल) आर्मी बैकग्राउंड की वजह से उन्होंने देश के विभिन्न जगहों पर शिक्षा प्राप्त की . बचपन से ही एक्टिंग का शोक था वो जुडो की नेशनल प्लेयर भी रही थी चूँकि डांस और एक्टिंग में जादा रूचि होने के कारण उन्होंने एक्टिंग को ही अपना कैरियर चुना और उस पथ पर आगे बढती गयी भावना का संस्कृति प्रेम उन्हें उत्तराखंड की फिल्मों में काम करने को प्रेरित करता था साहब सिंह की एल्बम सकला के टाइटल सोंग से पहली बार किसी गढ़वाली गीत में डांस करती नज़र आई और फिर उसके बाद उन्होंने अपने डांस और एक्टिंग से पुरे उत्तराखंड का दिल जीत लिया
उत्तराखंड में उनके इन गानों की रही धूम-
उनका पहला डांस गीत सकला मेरु चित झुरे गे में दमदार प्रोफोमेंस के बाद उन्होंने उन्होंने एक के बाद सुपरहिट डांस एल्बम में काम किया.
फुन्दरी बांद, धुकड़ी बांद, मनसा मनसा क्या च तेरी मनसा हे ना तू प्यार करदी न इनकार करदी, भौरा जन नि उड़ छोरी, तुरडी तुड़ा तुर्र, झुमके कानों में, मस्त मिजाज मस्तानी शिवानी, हे जाना ज्यू जाना, मर्च करकरी, हो सुवा तेरा प्यार मा छोड़ी दूँ घरबार हाँ, हे जुन्याली रात हाई जुन्याली रात, बबिता छोरी बडाकोट की, ममता गेल्यानी, हिरका तवे द्खिक, और भी बहुत सारे गीत उनके डांस ने तो उत्तराखंड में एक नयी पहचान बना के रखी है
उन्होंने जोंसारी और कुमौनी भाषा में भी कई गानों में डांस किया और गढ़वाल में कई सुपरहिट एल्बम में काम किया इसी के चलते उन्हें 2011 में बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ़ उत्तराखंड के अवार्ड से नवाजा गया. अभी मौका मिलता है तो वो उत्तराखंड के लिए हमेशा काम करने की इच्छुक रहती हैं वो इतने बड़ी स्टार बनने के बाद भी अपनी बोली भाषा का इस्तेमाल करना नहीं भूलती.
मुंबई ने दी नयी पहचान-
वेसे तो आप भी भली भांति जानते हैं की पहाड़ की लड़कियां बहुत मजबूत होती हैं वो ऐसे ही हार मानने वालों में नहीं होती हैं 2011 में विजय डोंढ़याल से शादी के बाद शायद सभी ने यही सोचा होगा कि भावना अब एक्टिंग में नहीं आएगी
लेकिन शादी के परिवार और पति का सुपोर्ट भावना को कुछ और आगे बढने को प्रेरित करने लगा 2014 में सिने स्टार के ओड़ीसियन के लिए मुंबई गई और जी टीवी के शो साइन स्टार की खोज में हिस्सा लिया और उन्होंने शो में कमाल का टैलेंट दिखाकर ना सिर्फ उत्तराखंड का नाम रोशन किया बल्कि उन लड़कियों के लिए भी एक मिसाल बनी जो शादी के बाद अपने कैरिअर को बर्बाद कर देतीं हैं भावना अब मायानगरी मुंबई में ही रहती हैं
वो टीवी सीरियल, ऐड, डांस शो, टैलेंट हंट, शॉर्ट फिल्मस, साउथ की फिल्म मे काम कर रहीं हैं भावना ने जिस मेहनत और लगन से ये नाम कमाया है उसका व्याख्यान करना थोडा मुस्किल है खुद आप भी समझ सकते हैं कि एक छोटे से प्रदेश से निकल कर सिने स्टार की खोज जैसे रियलिटी शो में टॉप 3 में पहुंचना भी बहुत बड़ी बात होती हैं आजकल वो नेशनल टीवी पर सुपरहिट सीरियल 1000 की बोतल में काम कर रही हैं उनके काम को काफी सराया जा रहा है साथ ही भोजपुरी फिल्म ‘तोहरे खातिर’ में लीड रोल में नज़र आने वाली हैं. ')}