उत्तराखंड की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं हैं । देश हो या विदेश, खेल हो या सेना हर क्षेत्र में उत्तराखंडियों का डंका बजता है। सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़किया भी कंधे से कंधा मिलाकर लड़कों की बराबरी में हैं । एक बार फिर उत्तराखंड की बेटी ने देश में प्रदेश का नाम रोशन किया ।
जी हैं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी डॉ श्रेयशी निशंक सेना में अफसर बनी हैं, श्रेयशी ने बतौर अफसर, आर्मी मेडिकल कोर में ज्वॉइन किया है। डॉ श्रेयशी निशंक मिलिट्री अस्पताल रुड़की में अपनी सेवाएं देंगी।
रुड़की के सैन्य अस्पताल में एक समारोह में निशंक की पुत्री डॉ श्रेयशी ने सेना में बतौर अफसर आर्मी मेडिकल कोर में ज्वॉइन किया। इस मौके पर निशंक ने अपनी पुत्री को सेना के स्टार पहनाये श्रेयशी ने हिमालयन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने काम करने के लिए सेना को चुना।
आपको बता दें कि पूर्व सीएम निशंक की दूसरी बेटी आरुषी भी उत्तराखंड का नाम खूब रोशन कर रही हैं, वो प्रसिद्ध कत्थक नर्तक पंडित बिरजू महाराज और उनकी शिष्या पूर्णिमा पांडे से कत्थक की बारीकियां सीख चुकी है। आरुषि देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों में जाकर अबतक कत्थक की कई प्रस्तुतियां दे चुकी हैं। फिलहाल श्रेयशी की इस सफलता से परिवार से लेकर पुरे प्रदेश में खुसी की लहर है, बेटी को बहुत बहुत बधाई। ')}