हरकी पौड़ी पर स्नान कर रहे श्रधालुओं में तब भगदड़ मच गयी जब एक व्यक्ति ने मोबाइल पर विडियो देख चिलाने लगा कि आपदा आनी वाली है यह सुनकर गंगा घात पर नहा रहे श्रधालुओं के पेरों तले जमीन खिसक गयी लोग आनन् फानन में गंगा किनारे भगने लगे पुलिस ने ये सब सुना तो वहां भी हड़कम्प मच गयी। लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पहुंची तो सच्चाई कुछ और ही थी।
ये तब हुआ जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो सच मानकर महरौली दिल्ली के एक युवक ने आपदा आने की अफवाह फैला दी। इससे हरकी पैड़ी पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया तो युवक सिपाहियों से गाली गलौच पर उतर आया। बाद में युवक का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। 2013 की आपदा के बाद लोग अफवाहों पर जल्दी से विश्वास कर लेते हैं।
विडियो कुछ ऐसा था कि जिसमें सड़कों पर बाढ़ का पानी तेज रफ्तार में बहता हुए नजर आ रहा है। सड़कों पर खड़े ऑटो और कई वाहन पानी की चपेट में बहते हुए दिखाई दे रहे हैं। अफवाह फैलाई गयी कि ऋषिकेश की और बाढ़ आ रही और जल्दी ही हरिद्वार में भी बाढ़ आ जायेगी यह अफवाह फैलाने के जुर्म में युवक का शान्ति भंग का चालान काटा गया।
')}