गोपेश्वर: देवर गांव का एक युवक घिंघराण बाजार के समीप उफनते गदेरे में बह गया जब वो अपने गायों को जंगल की और ले जा रहा था। लेकिन तभी वहां गब्बर नाम का एक युवक भगवान बनकर आया और उसने उसकी जान बच्चा ली गब्बर ने अपनी जान की प्रवाह किये बिना गधेरे में छलांग लगा दी थी और उसे बचा लिया।
खबर के अनुसार बुधवार को तड़के से ही घिंघराण क्षेत्र के जंगलों में भारी बारिश हो रही थी, जबकि निचले क्षेत्रों में धीमी बारिश हो रही थी। देवर गांव निवासी उद्धव प्रसाद भट्ट (32) पुत्र भोला प्रसाद भट्ट अपने गायों को रोज की तरह जंगल में छोड़ने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- बाड़ आने की अफवाह से हरकी पौड़ी पर मची भगदड़, पुलिस ने अफवाह फैलाना वाला दबोचा
लेकिन तभी उफनते गधेरे में उसका पैर फिसल गया और वह बह गया गया। शोर सुनकर ग्रामीण लोग गधेरे की ओर दौड़े पानी का बहाव तेज था लिहाजा गधेरे में वो तेजी से बहने लगा और साथ ही सभी लोग पीछा कर दौड़ रहे थे।
कुछ ही दूरी पर ग्रामीण गब्बर सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना गदेरे में छलांग मार दी और बह रहे उद्धव को एक पत्थर के सहारे टिका दिया। गदेरे के किनारे मौजूद अन्य ग्रामीण भी एक दूसरे का हाथ पकड़कर गब्बर सिंह तक पहुंचे और उद्धव को गदेरे से बाहर निकाल निकाल लिया गया उसके बाद बुरी तरह घायल उद्धव को जिला अस्पताल में भारती कराया गया। ')}