उत्तराखंड में सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट रविवार को घोषित हो गए 11 बजे से पहले ही परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर दिखने शुरू हो गए थे।
देहरादून के द एशियन स्कूल की वत्सला शुक्ला ने सीबीएसई 12वीं में सबसे जादा अंक अर्जित कर प्रदेश की सबसे होनहार बेटी बनी उन्होंने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल और परिजनों का नाम रोशन किया
वत्सला शुक्ला मूलतः टिहरी निवासी हैं। इनके पिता विनय शुक्ला यूजेवीएनएल में जीएम के पद पर हैं। मां संध्या शुक्ला हाउस वाइफ हैं।
वहीँ दूसरी और नैनीताल के वेद त्रिपाठी और काशीपुर की आस्था मौर्या ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। देहरादून शहर में एकॉल ग्लोबल स्कूल की छात्रा वेदिका अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक हालिस किए।
हल्द्वानी में बिड़ला स्कूल की गरिमा नरुला ने 97.8 प्रतिशत अंक पाए। केवी ओएनजीसी के नीलांचल जोशी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एसजीआरआर पटेल नगर की इलिजा शर्मा 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर रहीं।पिथौरागढ़ केवि के छात्र मनीष को 97.2 अंक हासिल हुए
खटीमा के शिक्षा भारती स्कूल के मनीष जोशी को 96.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। बागेश्वर की जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा प्रेरणा कांडपाल ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया। रुद्रपुर के रामपुर रोड स्थित आर्यन स्कूल की दूसरी ब्रांच की छात्रा सुहानी छाबड़ा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
डीएवी कोटद्वार (पौड़ी) की अदिति रावत 96.8 प्रतिशत अंक और बीसी राम शिक्षण संस्थान (उत्तरकाशी) की मयूरी 96 प्रतिशत अंक के साथ टॉप रही इसके अलावा सिद्धार्थ उनियाल (95) रैनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर (पौड़ी)
रक्षिता रावत (94.60) के वि ग्वालदम देवाल (चमोली) टोपर रहे.
रक्षिता रावत (94.60) के वि ग्वालदम देवाल (चमोली) टोपर रहे.
')}
Contents
उत्तराखंड में सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट रविवार को घोषित हो गए 11 बजे से पहले ही परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर दिखने शुरू हो गए थे।देहरादून के द एशियन स्कूल की वत्सला शुक्ला ने सीबीएसई 12वीं में सबसे जादा अंक अर्जित कर प्रदेश की सबसे होनहार बेटी बनी उन्होंने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल और परिजनों का नाम रोशन कियावत्सला शुक्ला मूलतः टिहरी निवासी हैं। इनके पिता विनय शुक्ला यूजेवीएनएल में जीएम के पद पर हैं। मां संध्या शुक्ला हाउस वाइफ हैं।वहीँ दूसरी और नैनीताल के वेद त्रिपाठी और काशीपुर की आस्था मौर्या ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया। देहरादून शहर में एकॉल ग्लोबल स्कूल की छात्रा वेदिका अग्रवाल ने 98 प्रतिशत अंक हालिस किए।हल्द्वानी में बिड़ला स्कूल की गरिमा नरुला ने 97.8 प्रतिशत अंक पाए। केवी ओएनजीसी के नीलांचल जोशी ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। एसजीआरआर पटेल नगर की इलिजा शर्मा 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर रहीं।पिथौरागढ़ केवि के छात्र मनीष को 97.2 अंक हासिल हुएखटीमा के शिक्षा भारती स्कूल के मनीष जोशी को 96.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। बागेश्वर की जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा प्रेरणा कांडपाल ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया। रुद्रपुर के रामपुर रोड स्थित आर्यन स्कूल की दूसरी ब्रांच की छात्रा सुहानी छाबड़ा ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।डीएवी कोटद्वार (पौड़ी) की अदिति रावत 96.8 प्रतिशत अंक और बीसी राम शिक्षण संस्थान (उत्तरकाशी) की मयूरी 96 प्रतिशत अंक के साथ टॉप रही इसके अलावा सिद्धार्थ उनियाल (95) रैनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर (पौड़ी)
रक्षिता रावत (94.60) के वि ग्वालदम देवाल (चमोली) टोपर रहे.