भारतीय सेना के जवानों ने शनिवार को घाटी में आतंकियों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए दस के करीब आतंकियों को ढेर कर दिया सबजार हिजबुल के पोस्टर बॉय बुरहान वानी का करीबी था। बुरहान के मारे जाने के बाद सबजार दक्षिणी कश्मीर में काफी सक्रिय था। सबजार के अन्य साथियों के साथ सेना की मुठभेड़ अभी जारी है।
सबजार अहमद भट्ट की मौत के बाद घाटी में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है।आतंकी की मौत से भड़के स्थानीय लोगों ने सेना और सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी है। पूरी घाटी में हालात तनावपूर्ण हैं। घबराए हुए लोग अपने घरों के लिए निकल पड़े जिससे कुछ रास्तों पर यातायात जाम हो गया। स्कूलों को तीन घंटे पहले ही बंद कर दिया गया।
सुरक्षा बलों के साथ संघर्ष की कई जगह घटनाएं हुईं हैं। हिंसक प्रदर्शनों में 70 से ज्यादा लोगों के घायल होने का समाचार भी है खासतौर पर पत्थरबाजी की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पुलिस और सुरक्षाबलों को आशंका है कि अब सब्जार के मारे जाने के बाद भी घाटी उबल सकती है, इसलिए सुरक्षा को और चाक-चौबंद कर दिया गया है।
')}