उत्तराखंड की खुबसूरत और चित परिचित धारावाहिक सुंदरी और टोलीवुड की जानी मानी कलाकार स्वस्ति सेमवाल देहरादून की रहनी वाली हैं. बचपन से ही एक्टिंग का शोक था उन्हें सिंगिंग भी बहुत पसंद हैं.
स्वस्ति ने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई और कई टेलिवेजन शो में लीड रोल में काम किया इतना नहीं उन्होंने टोलीवुड फिल्मों में भी काम किया. आजकल लोग उन्हें टोलीहुड एक्ट्रेस के रूप में पहचानते हैं. जिंग टीवी, जी टीवी, सब टीवी पर कई सीरियल में काम कर उन्होंने हर एक दिल में जगह बनायी. साउथ में वो जानी पहचानी अभिनेत्री हैं. आज के समय में उन्हें कई फिल्मो और सीरियल के ऑफर मिल रहे हैं.
स्वास्ति सेमवाल ने अपने पहाड़ी मित्रों के लिऐ गढ़वाली गीत गाया ठण्डो रे ठण्डो ओर दूर च ससूर मांजी वाला खुदेड गीत उन्होने गाकर सभी लोगों को बताया कि चाहे वो उत्तराखंड में जादा समय नही बिता पाती लेकिन वो अपने संस्कृति को कभी नहीं भूलती. आपके बता दें कि ये वीडियो उन्होने काफी समय पहले अपने पहाड़ी मित्रो के लिऐ गाया था जिसके लिए उन्होंने सभी को अपनी बोली भाषा को हमेशा याद रखने की बात कही थी.
विडियो यहाँ देखें-
')}