शुक्रवार देर रात चाकीसैण के नजदीक गदेरे में बही पांच वर्षीय प्रियंका का शव घटनास्थल से 10 किलोमीटर दूर चिपलघाट के नजदीक मिला है। घटना के बाद रात से ही प्रशासन की देखरख में राजस्व पुलिस, आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में लगी हुई थी। गदेरे में मलबे के साथ बहकर बालिका का शव नदी तक पहुंच गया, और यहां से बहते हुए चिपलघाट तक पहुंच गया। शुक्रवार रात भारी बारिश के कारण गदेरे में मलबा आने से बांझकोट थलीसैंण की पांच साल की बच्ची प्रियंका लापता हो गई थी।
पांच साल की प्रियंका पुत्री ताजवर सिंह तहसील चाकीसैण के गांव बांजकोट वाली घर पर ही कहीं गिर गई थी, जिसके चलते उसके ताऊ राजेंदर सिंह व मां नंदी देवी उसे इलाज के लिए पैठाणी ले गए। पैठाणी से अपने गांव बांझकोट आते समय पैठाणी से करीब तीन किलोमीटर दूरी तय करने के बाद एक गदेरे में पानी के तेज बहाव और मलबे में जीप फंस गई थी। पैदल गदरा पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में प्रियंका बह गई और रात भर उसका पता नहीं चल सका। शनिवार को रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान बच्ची का शव बरामद हुआ। राजस्व प्रशासन ने पंचायत नाम भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। ')}
शनिवार को रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान नदी से बरामद हुआ 5 साल की प्रियंका का शव

Leave a comment