उत्तराखंड अल्मोड़ा के रहने वाले आशीष बिष्ट बतौर हीरो बॉलीवुड में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं आशीष अल्मोड़ा बिजवाड़ के रहने वाले हैं उनकी पहली बाॅलिवुड़ डेब्यू फिल्म 30 जून को रीलिज होनी वाली है। फिल्म का ट्रेलर भी लोंच हो गया है।
आपको बता दें की ये फिल्म एक उत्तराखंड के एक नोजवान से शुरू होती है दिल्ली आकर वो अपने सपने पुरे करना चाहता है जिसमे बहतरीन लव स्टोरी का ट्विस्ट डाला गया है इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. आशिष बिष्ट ने इस फिल्म मे बतौर हीरो अभिनय किया है इससे पहले भी वो कई विज्ञापनों के लिऐ एक्टिंग कर चुके हैं आशिष बिष्ट ने अपनी पढाई दिल्ली मे की है। ओर फिर मुम्बई मे अपनी किस्मत मोडलिंग के क्षेत्र में आजमाई है
डायरेक्टर ओनिर और प्रोड्यूस संजय सूरी की फिल्म शाब मे उन्हे बतौर हिरो का रोल मिला है फिल्म 30 जून को रिलीज़ होगी आशीष के अलावा इस फिल्म में रवीन टंडन, अर्पिता चटर्जी, सिमोन फ्रेने और अरीज़ गांड्डी भी है। आशिष ने फिल्म मे अच्छा रोल प्ले किया है फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी उनके अभिनय की तारीफ की है।
')}