कोतवाली रुड़की व सीआईयू रुड़की की संयुक्त पुलिस टीम ने सुदेश हत्याकांड का खुलासा कर दिया। हत्या के आरोप में मृतक के परिवार की एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पूर्व प्रेमी के साथ अवैध संबंध होने के कारण मिलकर हत्या का ताना-बाना बुना गया, आरोपियों ने यूट्यूब पर देख कर हत्या की साजिश रची थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपित अपना गुनाह कबूल कर चुके है। उनके खिलाफ पुख्ता सबूत है। कोतवाली के बाहर भी लोगों की भीड़ लगी रही। रोमा जो कि सुरेश की हत्या की साजिश में शामिल रही उसके दो बेटे और एक बेटी है। एक लड़के को उसने अपने जेठ सुदेश को गोद दे दिया था।
बता दें कि रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शंकरपुरी निवासी 40 वर्षीय सुदेश की रविवार 8 सितंबर को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। मामले में बाइक सवार दो युवकों की संलिप्तता सामने आई थी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
जानकारी के अनुसार, रोमा और विकास के बीच चल रहे प्रेम संबंधों में सुदेश बाधक बन चुका था। उसके रहते उनका मिलना मुश्किल हो गया। इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए रोमा ने उसकी हत्या कराने की टान ली। उसने यू-ट्यूब पर सर्च कर हत्या से जुड़ी कई क्लिप देखी।
उसके बाद चोरी के मोबाइल से उसने सुदेश को बोरिंग कराने के लिए फोन किया। शाम को जब वह नहीं मिला, तो फिर उसे फोन किया गया और बोरिंग के लिए ले गए। वहां सुरेश की हत्या कर दी गई, विकास जानता था कि पुलिस रोमा पर भी संदेह कर सकती है। इसके लिए उसने पहले ही कह दिया था कि वह अपना मोबाइल बंद कर दे। उससे कोई बातचीत न करे। रोमा ने ऐसा ही किया।
कोई उस मोबाइल तक न पहुंच जाए। इसके लिए उसने मोबाइल को रेत में छिपाकर रख दिया था। पहले पुलिस जिसका फ़ोन चोरी हुआ उस तक पहुंची लेकिन जब उसने फोन चोरी होनी की बात बताई तो पुलिस को शक हुआ कि हत्या में कोई परिचित का हाथ हो सकता है। पुलिस ने रोमा की निशानदेही पर रेत में दबे मोबाइल को बरामद कर लिया है। इस मोबाइल पर रोमा और विकास की लंबी बातें होती थी।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1. विकास पुत्र मुन्नु सिंह निवासी-ग्राम मांडला थाना पुरकाजी जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 व हाल निवासी- रावली महदूद में रविदास मंदिर वाली गली रानीपुर हरिद्वार
2. कपिल पुत्र मांगेराम निवासी- ग्राम मांडला थाना पुरकाजी व हाल निवासी- उपरोक्त
3. रोमा पत्नी अर्जुन निवासी- ग्राम शंकरपुरी रूडकी कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार
फरार अभियुक्त-
आकाश पुत्र शिवलाल निवासी- ग्राम शंकरपुरी रुडकी कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार।