उत्तराखंड में घटनाओं का दौर नहीं संभल रहा है बुधवार को सुबहः हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही मैक्स मंगलता के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी मैक्स में बैठे 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा 8 अन्य घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है मृतकों में गौरव कुमार 21 साल अजय कुमार 21 साल और लछुली देवी 65 साल शामिल हैं पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को निकला.
मैक्स में सवार सभी यात्री पिथौरागढ़ के बताये जा रहे हैं घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है घटना के बाद मृतकों के घर में शोक पसर गया जवान बेटों को खोकर मृतकों के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है । ')}