उत्तराखंड के रानीखेत में पढ़ोली वन पंचायत से लगी आग की लपटें छावनी क्षेत्र तक पहुंच गई है । बताया जा रहा है आग ने अपना रूप भयानक कर लिया तब तक आग सोमवार को भी सुलगती रही है उसे देर में बेकाबू कर लेय गया है । बताया जा रहा है कि सेना के जवानों ने आग पर काबू पाया। लेकिन पढ़ोली वन पंचायत क्षेत्र से उठी आग की लपटे छावनी क्षेत्र तक पहुंच गई।
आग को देखते ही देखते लपटे बेकाबू हो गई और पूरे जंगल में भीषण आग लग फैल गई। बेकाबू आग पर काबू पाने के लिए 14 गढ़वाल के जवानों ने जोर-आजमाइश शुरू की और कई घंटे बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया लिया गया है। बतादें कि सोमवार को एक बार फिर छावनी क्षेत्र में आग लग गई कई स्थानों पर जंगल धू धू करके जलता रहा। सेना के जवान आग पर काबू पाने को जुटे हुए है इससे खूबसूरत रानीखेत मे आसपास धुंआ ही धुंआ छाया हुआ है।
')}