उत्तरप्रदेश में मानो रेल पटरी पर बिलकुल भी नहीं चल रही है 5 दिनों के अन्दर ही एक और बड़ा रेल हादसा हो गया आजमगढ़ से दिल्ली आ रही कैफियत एक्सप्रेस 12225 कानपुर और इटावा के बीच हादसे का शिकार हो गई। हादसे में अब 70 से जादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। किसी के हताहात होने की खबर नहीं है घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
राहत और बचाव दल मौके पर है हादसा औरेया के पास अछल्दा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ। तब समय रात की 2.40 हो रहा था ट्रेन के ट्रैक में डंपर खड़ा था जिससे ट्रेन उससे जा टकराई और हादसा हो गया।
रेल के 10 डिब्बे पटरी से उत्तर गये कानपुर रेंज के आईजी के मुताबिक ऐसा लगता है कि ट्रैक पर पहले से ही डंपर पड़ा हुआ था। या हो सकता इसके बीच किसी की साजिस भी सामिल हो सकती है दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं शनिवार को उत्कल एक्सप्रेस भीषण दुर्घटना का शिकार हुई थी। पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस दुर्घटना में करीब 30 लोग मारे गए थे।
हल्द्वानी की छात्रा पर मुस्लिम शिक्षक की नीयत हुई खराब लोगों ने धो डाला
')}