उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 24 अगस्त से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 अगस्त को मुसलाधार बारिश हो सकती है। इसके लिए शासन प्रशासन को पहले ही सूचित किया गया है। बुधवार को सुबह से ही राजधानी देहरादून में बादलों की छटा छाई रही और अँधेरा छाया रहा बुधवार को देहरादून में हलकी बारिश का सिलसिला बना रहेगा।
वहीं 24 अगस्त को भी बारिश होगी इसके अलावा गुरूवार से गढ़वाल क्षेत्र में भी भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन हो सकता है मानसून की ये संभवतः आखिरी बारिश होगी जिसमे बादल गर्जना के साथ बरसेंगे। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया ने 26 और 27 अगस्त को पुरे प्रदेश में भारी बारिश रहेगी और देहरादून में भी जमकर बारिश होगी।