सुन जा बात मेरी हाँ मेरी गेल्यानी हां बे हां, जब गीत चलने लगे तो कदम भी खुद ब खुद मूव करने लगते हैं। पहाड़ी संस्कृति अपने खुशमिजाज रीती रिवाजों से परिपूर्ण है। शादी पार्टी में डांस तो आम बात है लेकिन कभी मौका मिल जाए और मौसम भी कुछ सुहावना सा हो जाये तो डांस क्यों ना हो?
आज हम जो विडियो आपको दिखा रहे हैं वो पहाड़ी लड़कियों लड़कियों द्वारा एक सुन्दर प्रस्तुति है जिसे देख बस आपको कुछ पुराने दिन याद आयेंगे और आप दोनों कन्याओं के डांस का भी आनंद लेंगे। यूं कह लीजिये कि हम आपको उस डांस को दिखने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हर कोई इस डांस की तारीफ कर रहा है लो जी फिर आप भी देख लीजिये धाकड़ गढ़वाली लड़कियों का गढ़वाली स्टाइल डांस -सुन जा बात मेरी हाँ-
यह भी देखें – वायरल विडियो हर गढ़वाली नोजवान को ये विडियो जरूर देखनी चाहिए ‘हां भुला’
विडियो-
https://youtu.be/ByTulR1HZS8 ')}