उत्तराखंड के चमोली जिले में भूकम्प के झटकों से धरती हिलने लगी तो लोग घरों से बाहर दौड़ पढ़े, भूकम्प में कोई जान माल के नुक्सान की खबर नहीं है। लेकिन भूकम्प के झटकों ने लोगों के दिल में दहसत जरूर पैदा कर दी।
भूकम्प की तीव्रता 4.2 मापी गयी है भूकंप का केंद्र जोशीमठ ब्लॉक के सुराईटोटा में धरती में 10 किलोमीटर गहराई में बताया जा रहा है। भूकंप की अधिक गहराई के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ रात करीब 8:52 मिनट पर 30 सेकंड तक जामीन डोलती रही। जिसके बाद लोग घर से बाहर निकल गए।
जल्द ही उत्तराखंण्ड के सभी सिनेमा हाल में लगेगी फिल्म “गोपी भिना” ')}