उत्तराखंड के आर्यन जुयाल ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का लोहा मनवाते हुए एक बार फिर भारत को शानदार जीत दिलाई है। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही अंडर-23 टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में भारत ने डकवर्थ लुइस नियम आधार पर बांग्लादेश को 49 रनों से हरा दिया। भारत ने आर्यन जुयाल व यशस्वी जायसवाल के नाबाद अर्धशतकों की मदद से 22 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 114 रन बनाए।
उत्तराखंड निवासी आर्यन ने 69 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 51 रनों की उम्दा पारी खेलीं। महज 17 साल की उम्र से ही उसने क्रिकेट के मैदान में विपक्षी टीम के छक्के छुड़ाने वाले आर्यन ने पहले मैच में भी 86 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली थी उनकी इस पारी की वजह भारत ने बांग्लादेश को 34 रनों से हरा दिया था।
आज के मैच में करीब दो घंटे के खेल के बाद बरसात शुरू हो गई। जब मैच फिर शुरु हुआ तो अंपायरों ने मुकाबला 22-22 कर दिया। फिर डकवर्थ लुइस पद्धित से बांग्लादेश को ऐसा लक्ष्य दिया गया जिससे उन्होंने जीतने की उम्मीद ही छोड़ दी।
बांग्लादेश को जीतने के लिए 22 ओवरों में 174 रन बनाने थे। पर उनकी टीम 21.4 ओवरों में 124 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों खासकर ए सेठ और अर्शदीप ने कमाल की गेंदबाजी की। सेठ ने सिर्फ तीन गेंदों पर 11 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं हृतिक शोकीन और अर्शदीप ने भी उम्दा गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट लिए।
')}