चीन में होने वाले पहले ब्रिक गेम्स के भारतीय बास्केटबाल टीम की कप्तानी उत्तराखंड के विशेष भृंगुवंशी को सोंपी गयी है विशेष भृगुवंशी को इस वर्ष सीनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उनकी कप्तानी में ही उत्तराखंड की टीम ने चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था।
देहरादून बास्केटबाल एसोसिएशन की महासचिव शैलजा असवाल से विशेष भृंगुवंशी की कुछ दिन पहले ही सगाई हुई है बिक्र गेम्स का आयोजन चीन के ग्वांगजो शहर में 17 से 21 जून तक होगा इस मुकाबले के लिए विशेष की टीम ने कड़ी मेहनत की है विशेष के अलावा उत्तराखंड के 2 युवा खिलाडी भी टीम में जगह बानाने में कामयाब हुए प्रदेश के यदुविंदर सिंह और अर्जुन सिंह को भी भारतीय टीम में चुना गया है
प्रतियोगिता में पुरुष बास्केटबाल और महिला बालीवाल अंडर-20 और वुशू महिला व पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता राउंड रोबिन लीग फॉर्मेट पर खेली जाएगी। देखनी वाली बात होगी कि हुनर से भरी भारतीय बास्केटबाल टीम चीन में कितना दम खम दिखाती है . ')}