उत्तराखंड विजय हजारे ट्राफी में अपना पांचवा लीग मैच मेघयाल के साथ खेल रहा है। उत्तराखंड टीम ने टॉस जीता और पहले मेघायल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेघायल की शुरुहात बेहद खराब रही, मेघायल ने 1 रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट खो दिया, इसके बाद 8 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट भी खो दिया। 20 ओवर के खेल तक मेघालय की स्थिति काफी खराब हो गई, इस समय 63 के स्कोर पर ही उनके 5 खिलाड़ी आउट हो चुके थे।
उसके बाद योगेश नागर(44) और गुरिंदर सिंह(34) ने मेघालय की टीम को संभाला और स्कोर को 129 रन तक पहुँचाया, लेकिन उसके बाद उत्तराखंड की टीम ने फिर से वापसी की और मेघालय को 41.2 ओवर में 141 रन पर समेत दिया। उत्तराखंड की और से वैभव भट्ट ने 3, दीपक दपोला ने और शुभम सौन्दियाल ने दो-दो विकेट लिए। उत्तराखंड को जीत के लिए मात्र 142 रन की दरकार है।
गुजरात के मोतीबाग क्रिकेट स्टेडियम में या मुकाबला खेला जा रहा है। उत्तराखंड ने प्रतियोगिता में अब तक चार में से तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। टीम को पहले मुकाबले में बिहार के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हालांकि उसके बाद खेले गए तीनों मुकाबले उत्तराखंड ने जीते हैं। ')}