सोमवार को ऋषिकेश बाईपास मार्ग पे 5 किमी लम्बा जाम लग गया जिसे हटाने में करीब 2 घंटे का समय लग गया ऋषिकेश बाईपास मार्ग पे भारी यात्रा के दबाव में रोज दोपहर के समय जाम लग जाता है आपको बता दें कि यात्रियों के आने जाने के अलावा इस मार्ग पे भरी वाहन ट्रक और रिवर राफ्टिंग वाली टीमें निकलती हैं जिसकी वजह से हर दिन यात्रिओं को भारी गर्मी के बीच इस जाम से दो चार होना पड़ता हैं
इस जाम को जल्दी नियंत्रण करने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है ऋषिकेश बाईपास मार्ग काफी संकरा मार्ग है जहाँ एक साथ 2 गाड़ियाँ पास भी नहीं हो पाती हैं लेकिन यदि सरकार इस पर ध्यान दे तो यात्रिओं को इस समस्या से थोड़ी बहुत निजात मिल सकती है ऋषिकेश बाईपास से पहले 2 किमी व्यासी की और से ही जाम लगना शुरू हो जाता है जिस से स्थानीय लोगों और यात्रिओं को परेसानी का सामना करना पड़ता है
')}