देहरादून: प्रतिष्ठित गोल्ड कप प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हो गया। रेंजर्स मैदान में एफसीआई दिल्ली और एलडीए लखनऊ के बीच उद्घाटन मुकाबला हुआ । एलडीए लखनऊ ने पहले खेलते हुए 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाये, इसके जवाब में एफसीआई दिल्ली 40 ओवर में 9 विकेट पर 345 रन ही बना सकी। इस तरह से लखनऊ ने ये मुकाबला 40 रनों से जीत लिया।

आपको बता दें कि देशभर की 16 टीमें इस टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही हैं। रेंजर्स मैदान और तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल दो जून को रेंजर्स मैदान में खेला जाएगा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को तीन लाख और उपविजेता टीम को दो लाख रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।

चार ग्रुप में 16 टीमें-
ग्रुप ए: आर्मी स्पोर्ट्स बोर्ड, इनकम टैक्स स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली, एलडीए लखनऊ, एफसीआई लखनऊ।
ग्रुप बी : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन कानपुर, डिफेंस एकाउंट स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड दिल्ली, नई रेलवे गोरखपुर, देना बैंक दिल्ली।
ग्रुप सी: सीएजी स्पोर्ट्स बोर्ड दिल्ली, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जयपुर, ओएनजीसी लिमिटेड दिल्ली, आरबीआइ स्पोर्ट्स कल्चर कांउसिल मुंबई।
ग्रुप डी : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (मेजबान), एएंडएस कोलकाता, इंडियन एयरलाइंस दिल्ली, आयकर विभाग तमिलनाडु।