भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे 6 मैचों की एक दिवशीय क्रिकेट श्रृखला का पहला मैच भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली है। विराट कोहली ने एक और शानदार शतक लगाकर इतिहास रचा उन्होंने अपने जीवन में दूसरी पारी में खेलते हुए 19वां शतक जड़ा, तो वहीं अजिक्यां रहाणे ने बहतरीन पारी खेलकर एक बार अपनी उपयोगिता साबित की।
दक्षिण अफ्रीका द्वारा मिले 270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार परियों ने यादगार बना दिया। कप्तान विराट कोहली 112 रन बनाकर आउट हुए, वहीं अजिंक्य रहाणे ने 79 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके पहले भारत को रोहित शर्मा (20) के रूप में पहला झटका लगा था और उसके बाद शिखर धवन (35) रन बनाकर रन आउट हुए। इसके बाद विराट और रहाणे ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। जीत से ठीक पहले रहाणे और विराट आउट हुए, हार्दिक पंडया 3 रन और महेंद्र सिंह धोनी 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उत्तरी दक्षिण अफ्रिका की टीम ने कप्तान फाफ डू प्लेसी (120 रन, 112 गेंदें, 11 चौके और दो छक्के) के बेहतरीन शतक की बदौलत डरबन में हुए पहले वन-डे में टीम इंडिया के सामने 270 रन का लक्ष्य रखा था। दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 269 रन बनाए। डी कॉक ने 34 और क्रिस मौरिस 37 रन का योगदान दिया। एन्डिल फेह्लुक्वायो 27 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की और से कुलदीप यादव ने 3 विकेट और युज्वेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर और बुमराह ने 1-1 विकेट लिया। ')}