प्रधानमंत्री मोदी जी ने रविवार को मन की बात भारतवासियों को सुनाई । प्रधानमंत्री मोदी जी ने मन की बात मे देहरादून की गायत्री जो कि 11 वीं की छात्रा हैं का जिक्र किया
उन्होने वकायदा गायत्री की आवाज को सबके सामने रखा गायत्री ने अपने फोन मे प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव मे जीतने पर बधाई दी उन्होने रिस्पना पुल वाली नदी मे गन्दगी का जिक्र किया गायत्री ने कहा कि वो रोज रिस्पना पुल से आती जाती हैं उन्होने अपना एक संगठन बनाकर इस नदी पर सफाई का काम किया लेकिन यह इतना जादा गन्दा है कि इतना काफी नही गायत्री ने प्रधानमंत्री को इस पर कुछ कदम उठाने की मांग की।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने गायत्री की जमकर तारिफ की ओर इस मन की बात मे उन्होने इस संदेश को सबके बीच रखा उन्होने कहा कि आज हमे इस संदेश से कुछ सिखना चाहिऐ । मन की बात मे मोदी जी ने बंग्लादेश को स्वतंत्रता दिवश की बधाई दी।
उन्होने रविन्द्र नाथ टैगोर ओर भगत सिहं, सुखदेव ओर राजगुरू जैसे महान देशभक्तों के बारे मे विस्तार मे बात कही।
See Mann Ki Baat Here-
')}