देहरादून में आज त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनट की अहम बैठक हुई। सरकार ने अब होमगार्डों का मानदेय को बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसके बाद अब होमगार्डों को 400 रुपए प्रतिदिन की जगह 450 रुपए प्रतिदिन मानदेय दिया जाएगा। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 14 बिंदुओं पर फैसला हुआ। कैबिनेट ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद उस पर अपनी मुहर लगाई। सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कैबिनेट की बैठक के बाद फैसलों के बारे में जानकारी दी।-
राज्य में 5 हजार होम गार्ड है, सैलरी के संबंध में 50 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से सेलरी में बढ़ोतरी होगी, पहले 400 रुपये थे अब 450 रुपये देय होंगे।सचिवालय विधायी सेवा तकनीकी नियमावली 2018 में हुआ संशोधन, 60 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया इसमे एनएसएस शिक्षण संस्थान आदि शामिल रहेंगे, 25 एम्बुलेंस मौके पर रहेगी, 14 जून को सीएम इस संबंध में बैठक करेंगे। इसके अलावा जोशीमठ के बद्रीनाथ में यूपी के पर्यटन विभाग के अथिति ग्रह के लिए 401 हेक्टियर भूमि दी गयी।
गेंहू का समर्थन मूल्य 1735 रुपये निर्धारित हुआ। पुलिस असाधरण सेवा नियमावली में संशोधन हुआ। इसके अलावा खनन नियम्यवाली में आंशिक संशोधन किया गया। MSME की नियमावली को मंजूरी मिली। उत्तराखंड राज्य सूक्ष्म लघु नियमावली 2018 का गठन हुआ। शिक्षा विभाग में 2018 -19 के सत्र के लिए डीबीटी योजना में टेंडर प्रक्रिया के तहत बड़ा निर्णय, पुस्तकें प्रकाशित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया में यूपी के प्रशासकों को आमंत्रित किया जाए। खनन नियमावली 2005 में आंशिक संशोधन को मंजूरी। गढ़ी कैंट में 5 सितारा होटल के निर्माण कर रही कंपनी को पैसा वापस देगी सरकार। ')}