राजनीति से अब विदा होने जा रहे पूर्व CM जनरल बीसी खंडूड़ी को लेकर कांग्रेसी विधायक किशोर उपध्याय ने ऐसा बयान दिया है कि वह बीसी खंडूड़ी के प्रसंशको को ना गवार गुजरी है। सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट पर खंडूड़ी के प्रसंशक किशोर की धजियाँ उखाड़ते दिखें।
आपको बता दें कि किशोरे उपध्याय ने अपने विवादापस्त बयान में कहा था कि खंडूड़ी बहुत भाग्यशाली हैं कि बगैर राजनीतिक अनुभव के वह सांसद व मुख्यमंत्री तक बन गए। हेमवती नंदन बहुगुणा उनकी मदद नहीं करते तो वह मेजर जनरल भी नहीं बन पाते।
किशोर के इस बयान के बाद अभी बीसी खंडूड़ी की और से प्रतिक्रिया आनी अभी बाकी है। देखना होगा कि किशोर के इस आरोप का बीजेपी नेताओं की और से क्या बयान आएगा।
आपको बता दें कि विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय एक पत्रकार वार्ता में सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने साथ ही केंद्र सरकार पर भी रक्षा से जुड़े पदों का राजनीतिकरण का आरोप लगाया।
इसके अलावा किशोर ने कहा था कि 8 नवम्बर को काला दिवश मनाया जायेगा साथ ही किशोर ने दो-दो राजधानी को लेकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों वाले राज्य के लिए ये कतई हितकारी नहीं है। यदि इस बारे में विरोध की बात आएगी तो सबसे पहले मेरा नाम होगा। ')}