भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे महिला विश्व कप के सेमीफइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने हरमनप्रीत कोर की शानदार 171 रनो की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 282 रनो का विशाल स्कोर रखा है इस अहम् मुकाबले में भारतीय टीम की बेटिंग में निखार देखने को मिला भारत की टीम ने पहले खेलते हुए बारिस के कारण 42 ओवर के इस मैच में हरमन प्रीत कोर ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी नानी याद दिला दी हरमन प्रीत ने 171 रनो की पारी में 20 चोक और 7 छके लगाए उनकी इस बेटिंग को देखकर हर कोई उन पर नाज कर रहा है अंत में वह 115 गेंद में 171 रन बनाकर नाबाद रहीं।
पहले बेटिंग करने उत्तरी भारत की टीम का पहला विकेट पहले ओवर में ही स्मिर्ति के रूप में 6 रन के ऊपर गिरा उसके बाद दूसरे विकेट के लिए मात्र 29 रन जुड़े भारत का दूसरे विकेट 35 के स्कोर पर गिर गया लेकिन उसके बाद कप्तान मिताली राज और हरमन प्रीत कोर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की
Also read this – क्या आप जानते हैं 2 अप्रेल भारतीय क्रिकेट का खास दिन क्यों है।
मिताली राज 101 के स्कोर पर 36 रन बनाकर आउट हो गयी उसके बाद दीप्ती शर्मा और हरमन प्रीत कोर के बीच शानदार 137 रनो की धमाकेदार पार्टनरशिप हुई और भारत का स्कोर 238 रन 3 विकेट के नुक्सान पर पंहुचा दिया 42 ओवर में भारत ने 281 रनो का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया अगर भारतीय टीम अच्छी बॉलिंग करती है तो यह मैच निश्चित तौर से भारत की झोली में होगा बेस्ट और लक समाचार लिखे जाने तक ऑस्टेलिया टीम ने 11 ओवर के खेल में 3 विकेट खोकर 41 रन बना लिए थे ')}