चम्पिंयंस ट्रोफी 2017 के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने 324 रन का लक्ष्य रखा है भारत ने 48 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाये शिखर धवन ने 68, रोहित शर्मा 91, युवराज सिंह 53, विराट कोहली नाबाद 81 और हार्दिक पांडिया नाबाद 20 रन बनाये आखिरी के 3 ओवर में 55 रन बनाये
पकिस्तान को D/L नियम के अनुसार 324 रन बनाने होंगे क्योंकि भारत ने कम ओवरों के इस मैच में 5 से कम विकेट खोये आज का मैच में पहले के सभी 4 नंबर बलेबाजों ने अर्धशतक ठोके जिसमे युवराज की धुआंधार पारी ने भारत को इतने बड़े स्कोर तक पहुँचाने में मदद की इससे पहले रोहित और शिखर के बीच पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद विराट और युवराज के बीच तीसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई जिसने पहाड़ जैसे स्कोर की मजबूत नीव रखी फिलहाल आसमान साफ़ है और बर्मिगम के मैदान में धुप खिली है ')}