रविवार का दिन बर्मिघम लन्दन में भारत पाक मुकाबले के लिए जाना जायेगा जहाँ दोनों तरफ के खिलाडियों की पूरी तेयारियां और रणनीतियां पूरी हो चुकी हैं वही रविवार का दिन मौसम करवट ले सकता है मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार साम 4 से 7 बजे के बीच बारिश होनी की सम्भावना है जिसके बाद से मैच में टॉस जितना अहम माना जा रहा है क्योंकि मैच में बारिश के खलल के कारण मैच को कम ओवर का भी किया जा सकता है जिस से बाद में खेलने वाली टीम का फायदा हो सकता है
इस हिसाब से यदि बारिस जादा समय तक रूकती है और मैच को रद्द किया जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा जिसके बाद दोनों टीमो को अपने आने वाले सभी मैच जितने होंगे मैच स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरु होगा। वेदर डॉट कॉम के अनुसार इस समय बारिश होने की 40 प्रतिशत संभावना है। शुक्रवार को बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मैच को रद्द करना पड़ा था
वहीँ रविवार सुबह लन्दन के कुछ इलाकों से आतंकी हमले की भी खबरें आ रही हैं बताया जा रहा है कि भारत पाक मुकाबले के विरोध में ये हमला हुआ है हमलावर में चाकू और गाडी से भीड़ के ऊपर हमला किया गया है जिसमे 3 आतंकी समेत 20 लोग घायल हुए हैं हालाँकि इस हमले का मैच पर कोई असर नहीं होगा घटना के सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया गया है ')}