भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों से उभरते हुए शानदार वापसी की और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर में 188 रन का स्कोर खड़ा किया है। भारत की ओवर से उत्तराखंड के लाल मनीष पांडे ने शानदार 79 रन बनाए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका को अब मैच जीतने के लिए 189 रन चाहिए होंगे।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग के आमंत्रित किया। पहला ओवर मेडेन रहा लेकिन अगले ओवर में रोहित शर्मा जीरो पर आउट हो गए मैच का पहला ही ओवर मेडन खेलने वाले धवन ने भी हाथ खोलते हुए 14 गेंद में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन ठोक दिए। वहीं, रैणा ने भी 24 गेंद में पांच चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
इसके बाद मनीष पांडे ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। धोनी के साथ मिलकर उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए। पांडे की बेटिंग ने भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया है, पांडे ने अपनी 79 रन की पारी के दौरान तीन छक्के और 6 चौके लगाए। वहीं दूसरी तरफ एमएस धोनी ने भी 28 गेंद में 52 रन की पारी के दौरान तीन छक्के और चार चौके जड़ दिए। दोनों नाबाद लौटे, भारत का स्कोर चार विकेट पर 188 रन रहा।
बता दें कि भारत पहला टी-20 दक्षिण अफ्रीका से 28 रन से जीत चुका है। ऐसे में अगर वह अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखती है, तो वह इस दौरे में दूसरी सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएंगे। वहीं अफ्रीकी टीम की कोशिश होगी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को एक-एक की बराबरी पर लाने की। ')}