रुद्रप्रयाग जिले के सुदूरवर्ती गांव राऊलैक-जग्गी बगवान निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर सड़क निर्माण के दौरान मिली एक गुफा आजकल क्षेत्र में रहस्य बनी हुई है । इसे कुछ लोग धार्मिक भावनओं से जोड़ रहे हैं और कुछ लोग कह रहे हैं कि ये मात्र विज्ञान का चमत्कार है जो वर्षों से मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों से उजागर हुई हैं । स्थानीय लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं।
लोक निर्माण विभाग ने भी मोटर मार्ग की खुदाई में गुफा के मिलने की पुष्टि की है, गुफा मिलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है । जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने मामले का संज्ञान लिया उन्होंने कहा कि गुफा का सर्वे कराया जायेगा और देखा जायेगा कि इस गुफा के अंदर क्या कुछ है ।