आईसीसी चैंपियन ट्राफी में भारत और अफ्रीका के बीच ओवेल क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला जा रहा है भारत ने टॉस जीतकर अफ्रीका को बेटिंग करने का न्यौता दिया साऊथ अफ्रिका का 17 ओवर तक कोई भी विकेट नहीं गिरा था लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद अफ्रीका 44.3 ओवर में 191 रन बानकर आल आउट हो गयी
डी कॉक ने 53, अमला 35, डू प्लेस्सिस 36 के आलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया आज के दिन भारत की लाजवाब फील्डिंग ने भी अफ्रीका को चारों खाने चित कर दिया आज के मैच में अफ्रीका के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए
अफ्रीका के अंतिम 75 रन बनाने के लिए 9 विकेट गवाएं भुवनेस्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा ने 2-2 विक्केट लिए अश्विन, जडेजा और पंड्या को 1-1विकेट मिला भारत को जीत के लिए मात्र 192 रनों की दरकार है.
')}