हल्द्वानी: उत्तराखंड में सैन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एक प्राइवेट संस्थान के हॉस्टल में सातवीं के छात्र से कुकर्म का मामला सामने आया है। छात्र से ऐसी हैवानियत की गई कि हर कोई खबर सुनकर हैरान है, खबर के अनुसार 12 साल के बच्चे को अकेला देखकर दो सीनियर छात्रों ने उसे दूध पीने के बहाने बुलाया और कुकर्म किया। जानकारी मिलने पर माता-पिता दिल्ली से हल्द्वानी आए और कोतवाल विक्रम सिंह राठौर को इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने कुकर्म, धमकी और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर हॉस्टल के दो छात्रों को हिरासत में लिया है। आरोप है कि शिकायत करने पर छात्र को पंखे से लटकाने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली के अंबेडकर नगर क्षेत्र का रहने वाला 12 वर्षीय सातवीं का छात्र सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहा है। कोतवाल के निर्देश पर पुलिस ने बच्चे का बेस अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया। एसएसआई विजय सिंह मेहता ने बताया कि दोनों आरोपी बालिग हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने धारा 377, 506, 5/6 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। ')}