बड़ी ही धीमी रफ़्तार से आगे बढती उत्तराखंड मेट्रो प्रोजेक्ट को बड़ा झटका लगा है। इस प्रोजेक्ट पर जुटे दून मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी ने इस्तीफा दिया है। इस्तीफे को उन्होंने कार्पोरेशन के चेयरमैन और सीएस को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि एमडी साहब को अन्य जगह से अच्छे ऑफर आ रहे हैं। बेहतर करियर के लिए उन्होंने इस पद से इस्तीफ़ा दिया हैv उन्होंने कहा कि इस दौरान वो एक महीने तक काम करते रहेंगे। इस्तीफे के पीछे जो बात सामने आ रही है वो ये है कि सरकार द्वारा एमडी की सेलरी समय पर नहीं दे पायी। हालाँकि सरकार ने कुछ दिन पहले ही इस मामले में 5 करोड़ की धनराशी जारी की गयी थी।
इसके अलावा एमडी उत्तराखंड मेट्रो के प्रगति कार्य से भी खुश नहीं हैं। फिलहाल सरकार ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार किया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि किसी भी वजह से मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत पहले चरण में 35 किमी लंबा ट्रैक हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच तैयार किया जाना है जिसके अन्दर 22 स्टेशन हैं। दुसरे चरण में 40 किमी लंबा ट्रैक नेपाली फॉर्म से आईएसबीटी देहरादून तक है इसमें 13 मेट्रो स्टेशन बनाये जाने हैं। तीसरे चरण में 10 किमी लंबा ट्रैक आईएसबीटी देहरादून से कंडोली तक बनाया जाना है।
इसमें 11 स्टेशन प्रस्तावित हैं मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए केंद्र की और से 50% धनराशी खर्च की जायेगी बाकी राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा। फिलहाल तो 7 महीनों से इस प्रोजेक्ट पर जिस रफ़्तार से कार्य किया जाना था वो अभी तक नहीं हो सका है।
फिलहाल इस्तीफा देने के बाद एमडी ने कहा है- “मैने एक महीने के नोटिस के साथ इस्तीफा चेयरमैन को भेज दिया है। एक महीने तक काम करूंगा। इस दौरान कुछ अहम बैठकें भी होनी हैं। इसके बाद अपेक्षा रहेगी कि मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा।” सरकार द्वारा इस मामले में कोई बात स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है। ')}