किशन महिपाल जी का सुपरहिट सोंग ‘बिजुमा प्यारी’ का विडियो गीत रिलीज़ हो गया है गीत को यूट्यूब पर हिमालयन फिल्म्स द्वारा रिलीज़ किया गया है। गीत के रिलीज़ होते ही काफी अच्छे कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। रोमांटिक केरेक्टर के इस गीत में गीता उनियाल और अब्बू रावत ने एक्टिंग की है। दोनों ने ट्रेडिशनल लुक में खुबसूरत डांस किया है । गीत तो पहले से ही लाखों की पसंद है। इस गीत की वीडियो के लिए कुछ लोग खासकर इन्तजार में थे तो उनका इन्तजार ख़त्म हो गया।
किशन महिपाल जी के गानों की आजकल धूम है और हर महिने उनके 1 और 2 गाने रिलीज़ हो रहे हैं। बिजुमा प्यारी पहले ओडिया के रूप में रिलीज़ हो चूका था लेकिन अब इसका चित्रगीत बनाया गया है। संजय कुमोला जी का म्यूजिक और राकेश मिश्रा के बोलों को किशन महिपाल जी ने अपनी मधुर आवाज दी है। यह गाना ‘सुरिमा’ अल्बम का है जल्दी ही इस अल्बम के अन्य गानों की विडियो भी देखने को मिलेंगी।
आपको बता दें कि किशन महिपाल जी के फ्योंलाडिया विडियो गीत को 2 मीलियन से जादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि इसी गीत का MP3 गीत 3 मीलियन व्यूज हासिल कर चूका है। इस गीत की अपार सफलता ने इस बात को साबित किया है कि ये दौर किशन महिपाल जी का चल रहा है। उनके गीत घुगुती भी लाखों लोगों का पसंदीदा गीत है। इसके अलावा रानीखेत रामडोला भी लोगों बहुचर्चित गीत है।
हम जो वीडियो गीत आपको दिखा रहे हैं। उसमे उत्तराखंड की शानदार वादियाँ देखने को मिलेंगी इसके साथ ही कलाकारों की सुप्रसिद्ध जोड़ी अब्बू रावत और गीता उनियाल जी की एक्टिंग देखने को मिलेगी जरूर देखिये ये विडियो गीत और अच्छा लगने पर नीचे पोस्ट पर लिखे करना ना भूलें और आप अपनी प्रतिक्रिया भी लिख सकते हैं इसके अलावा आप इसे शेयर करके अपने संगीतप्रिय दोस्तों से इस गीत को शेयर भी कर सकते हैं।
देखिये वीडियो-
https://youtu.be/DVwYia0Dk9E ')}