नई टिहरी में डॉक्टर दंपति के घर झारखण्ड की दो सगी बहनो से बंधक बनाकर बाल श्रम करवाने का मामला सामने आया है झारखंड की दो नाबालिग बहनों से वो अपने घर पर काम करवा रहे थे। बाल कल्याण समिति ने डॉक्टर दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डॉ ललित जैन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा तथा उनकी पति डॉ. सुचिता जैन जिला अस्पताल बौराड़ी में कार्यरत हैं। मंगलवार दिन में उनके घर में काम करने वाली एक किशोरी भाग गई। जिसके बाद दम्पति ने किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई उसके बाद पुलिस ने किशोरी को चंबा चोराहे से बरामद कर दिया। इसी बीच वहां बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज नकोटी भी ठाणे पहुँचे।
जिसके बाद युवती से पूछताच की गयी जिसमे युवती ने बताया कि वह झारखण्ड के खुटी जिले की रहनी वाली है और वो 1 साल से डॉक्टर के घर में खाना बनाने कपडे धोने, झाडू पोछा करने का काम कर रही थी। उसने बताया उसकी बड़ी बहिन यहाँ पर 4 साल से काम कर रही है।
दोनों दम्पतियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है और अब किशोर न्याय अधिनियम के तहत केश की आगे जांच की जाएगी और कार्यवाही की जायेगी बताया जा रहा है कि लड्कियों की उम्र 12 साल व 15 साल है। दोनों किशोरियों ने डॉक्टर के घर जाने से मना कर दिया है। फिर मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद दोनों बहिनों को बाल शिशु निकेतन केदारपुरम देहरादून भेजने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें – गधेरे में 1 किलोमीटर तक बहा युवक, एक फरिस्ते ने ऐसे बचाई जान
')}