शनिवार को देहरादून के तिब्बती मार्केट में पेड़ पर सांप देख हड़कंप मच गया लोगों का उसे देखने के लिए जमावड़ा लग गया। दुकानदार सहित सभी लोग सांप को देखने लगे अधिकांश लोग मोबाइल से उसकी विडियो बनाने लगे वन विभाग को सुचना दी गयी। उसके बाद वन विभाग की टीम ने सांप को पकड लिया और उसे जंगल में छोड़ दिया वन विभाग की टीम ने बताया कि सायद गिलहरी खाने के लिए सांप पेड़ पे चढ़ गया गया होगा।
बंजारावाला रोड पर कार्गी में एक युवक जैसे ही रात को सोने के लिए कमरे में घुसा तो उसके होश उड़ गए कमरे में 8 फीट लम्बा सांप कुंडली माँरकर आलमारी पर बैठा था उसके बाद युवक ने घर में सांप होने के सूचना परिवार वालों को दी जिसके बाद हडकंप मच गया और वह बाहर भाग गए। इसी बीच आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। सोनू कुमार ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग के सांप पकड़ने वाली टीम को दे दी।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची पर उन्होंने इस सांप को पकड लिया जिसके बाद वन विभाग के इस टीम की काफी तारीफ हुई। सांप को सुबह प्रमुख वन संरक्षक जयराज जी ने भी देखा। उन्होंने टीम की जमकर प्रशंसा की। इसके बाद इसे जंगल में छोड़ दिया गया। अमित भट्ट, नितिन इस टीम में शामिल थे हर दिन यह टीम देहरादून में जहरीले सांपो को पकड़ने का काम मुस्तेदी से कर रही है।
यह भी पढ़ें –पांडवो द्वारा स्वर्ग की सीढ़ी चढ़ने की ये कहानी जरूर पढ़े। ')}