यूटूब पर शुक्रवार का रिलीज़ हुआ गाना गैल्यानी सुनीता को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। लेकिन गीत की खास बात ये थी कि गीत में सुपरस्टार संजय सिलोडी एक्टिंग करते दिख रहे हैं और उनका साथ खुबसूरत अभीनेत्री शालिनी सोंद्रियाल ने निभाया है।
गीत को आनंद पोखरियाल और वंदना उनियाल जी ने अपनी आवाज दी है गीत के बोल अच्छे हैं लेकिन लोगों ने एक्टिंग को बहुत सराहा है गीत को बहुत ही सुन्दर जगहों और फिल्माया गया है।
आनंद पोखरियाल और वंदना उनियाल की आवाज में दमदार है और उन्होंने बखूबी गाने में सबका दिल जीता है। धुन पर थोडा बेहतर काम किया जा सकता था लेकिन फिर इस गीत को बहुत तारीफ हो रही है बहरहाल इस गीत को आप खुद देखकर आपनी राय जरूर दें गीत को अगली स्लाइड अपर जाकर देखें-
CopyAMP code