उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में 22 नवम्बर से एक बार फिर मौसम में बदलाव होने की संभावना है हालांकि मैदानों जिलों समेत अन्य सभी जगह मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जिससे सूखी ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में अगले एक दो दिन और फिर पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भी अगले चार-पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी की आशंका है। जिससे प्रदेश में अन्य जिलों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।
बता दें कि देहरादून और हरिद्वार जिलों में तापमान में गिरावट आ गई है प्रदेश में अभी भी अधिकांश जगह सूखी ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 22 नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है।
वहीं 23 और 25 नवंबर को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में कुछ स्थानों में बहुत हल्की बारिश या हिमपात होने की संभावना है। जबकि राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।