ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा और महत्वपूर्ण टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने इस मैच में वापसी करते हुए भारत को पहली में अच्छी शुरुआत दी है, भारतीय पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मार्नस लाबुशेन रोहित शर्मा और शुभमिन गिल को विकेट के पीछे से चिढ़ाते देखे गए। मार्नस लाबुशेन रोहित शर्मा से पूछ रहे थे कि तुमने कोरेन्टाइन में क्या किया? इसके बाद रोहित शर्मा ने नैथन लियोन पर जोरदार छक्का मारकर जवाब दिया, हालांकि इसके बाद शर्मा इस मैच में हैजलहुड के 300वां शिकार बने और मात्र 26 रन बनाकर आउट हो गए।
International six No.424 for Rohit Sharma!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021
Live #AUSvIND: https://t.co/xdDaedY10F pic.twitter.com/nypB41kYvB
इस समय दूसरे दिन के आखिरी सेशन का खेल चल रहा है, भारत का स्कोर 37 ओवर के बाद 86 रन 2 विकेट के नुकसान पर है। चेतेश्वर पुजारा (03 रन) और अजिंक्य रहाणे (01 रन ) बनाकर क्रीज पर हैं। शुभमन गिल 50 रन बनाकर आउट हुए।
बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए। स्मिथ ने 14 पारियों के बाद टेस्ट शतक ठोका। इससे पहले उन्होंने 4 सितंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 211 रनों की पारी खेली थी।
इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला।