चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में गजब का उत्साह नजर आ रहा है। यही कारण है धाम में तीर्थयात्रियों की लिमिटेड संख्या फिक्स करने के वाबजूद भी लगातार हर दिन धाम में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जहां केदारनाथ यात्रा इस बार नए रिकॉर्ड के साथ आगे बढ़ रही हैं वहीं बदरीनाथ धाम में भी दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां लम्बी-लम्बी कतारों में भक्त बाबा के दर्शनों के लिए खड़े हो रहे हैं और भगवान बदरीनाथ के पुण्य दर्शन का लाभ लेकर लौट रहे हैं। जानकारी के अनुसार, कपाट खुलने के बाद बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या अब तक 284060 पहुँच गई है। पहले इतनी संख्या में यात्री करीब आधे महीने की यात्रा में आते थे।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 14 मई शाम तक 117703 श्रद्धालुओं ने बाबा बदरी विशाल के दर्शन किये हैं जबकि आज शनिवार शाम 4 बजे तक 13438 श्रद्धालु बाबा के दर्शन किये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से अब तक कुल 166357 श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं, वहीं शनिवार शाम चार बजे तक 14387 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।