आईपीएल में बीसीसीआई द्वारा मजबूत बायो बबल होने के वाबजूद भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। केकेआर टीएम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिस वजह से आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाला मैच रद्द हो गया है।
केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि कोरोना काल के दौरान बीसीसीआई ने मजबूत बायो बबल का हवाला दिया था। जिसके तहत अबतक 29 मैच सफलतापूर्वक कराए गए। लेकिन अहमदाबाद में खेले जाने वाला 30वां मैच रद्द कर दिया गया है। हालाँकि इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल, कोलकाता के नितीश राणा और वानखेड़े स्टेडियम के कुछ ग्राउंड स्टाफ सदस्य कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
बीसीसीआई ने साफ कहा था कि आईपीएल जारी रहेगा। इस बार कोरोना की वजह से देश के सिर्फ छह शहरों में ही आईपीएल हो रहा है। खिलाड़ियों को ज्यादा सफर ना करना पड़े, इसके लिए ऐसा किया गया भारत में तेजी के फैल रही कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से पिछले 24 घंटों कुल 3,417 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि कुल 3,68,147 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हुये हैं। भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा बढ़कर 34 लाख के पार पहुंच गया है।