उत्तराखंड शासन ने 07 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। श्री हरदीप सिंह को सचिव हरिद्वार रुड़की प्राधिकरण से हटाकर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी श्री रामजी शरण शर्मा को अपर मेलाधिकारी(हरिद्वार कुम्भ) से हटाकर महाप्रबन्धक गढ़वाल मंडल विकास निगम बनाया गया है । वहीं, APD, ADB शहरी विकास श्री प्रकाश चंद्र दुमका को सचिव मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
इसके अलावा सचिव मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण श्री गिरीश चंद्र गुणवन्त को अपर जिलाधिकारी (वित्त) देहरादून की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि अपर जिलाधिकारी (वित्त) देहरादून की जिम्मेदारी संभाल रहे पीसीएस श्री वीर सिंह को अब अपर जिलाधिकारी (प्रशासन ) देहरादून बनाया गया है। पीसीएस श्री ललित नारायण मिश्र को अपर मेलाधिकारी(हरिद्वार कुम्भ) की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए सचिव हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण बनाया गया है। जबकि पीसीएस अवधेश कुमार सिंह को महाप्रबन्धक गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिरिक्त भारा से मुक्त किया गया है, उन्हें कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है वर्तमान में वे महाप्रबन्धक गढ़वाल मंडल विकास निगम के अलावा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी देहरादून का पदभार संभाल रहे थे।